Ghazipur Police: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) में एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जमीन के एक मामले में पीड़ित से ही पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. आरोपी दारोगा शिवराज सिंह यादव सुहवल थाने में तैनात है. इस वीडियो (Video) के सामने आने से पुलिस को एक बार फिर से काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा रहा है. 



सबसे तो हैरान करने वाली बात यह है कि वसूली का ये पूरा वीडियो थाना परिसर के ही एक कमरे का है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा शिवपाल सिंह यादव के निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. 


जमीन का निपटारा कराने के लिए मांगी रिश्वत


इस वीडियो को लेकर पीड़ित का कहना है कि वो सुहवल थाना क्षेत्र के ही एक गाँव का रहने वाला है, उसने बताया कि सालों पहले उसने अपने चाचा की जमीन को खरीद कर उसकी अपने नाम की रजिस्ट्री करा ली थी. जिसके बाद उनकी भतीजी ने जबरदस्ती उनकी खरीदी गई जमीन पर झोपड़ी रखने की कोशिश की. पीड़िन ने जब इसकी शिकायत थाने पर की तो उसकी शिकायत का निवारण करने के बजाय सब इंस्पेक्टर उल्टे उनसे ही पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगा और कहा कि जब तक वो पैसे नहीं देंगे तब तक रिपोर्ट उनके पक्ष में नहीं लगाई जाएगी. 


आरोपी सब इंस्पेक्टर निलंबित
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक मछली लदे ट्रक से अवैध वसूली के मामले में सुहवल के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और अब पुलिस का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद गाजीपुर पुलिस का खासी किरकिरी झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को तत्काल निलंबित करने की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में उपनिरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें- Gita Press News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'कांग्रेस पचा नहीं पा रही गीता प्रेस को मिला सम्मान'