UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को निराश और दु:खी किया है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में यूपी में बहुत बड़ा बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि सपा के पास प्रदेश और देश को लेकर विजन है. सपा अपनी पूरी ताकत के साथ बीजेपी को सत्ता से हटाकर उसके अन्याय, अत्याचार को खत्म करेगी और जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश किया है.


अखिलेश यादव ने कहा, ''विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ थी. जनता ने बीजेपी के विरोध में और सपा के पक्ष में वोट किया था लेकिन बीजेपी ने प्रशासनिक अधिकारियों और सत्ता का दुरूपयोग करके परिणाम अपने पक्ष में कराया, जिससे जनता में बीजेपी को लेकर बहुत नाराजगी है. यूपी और पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी से परेशान और पीड़ित है. यही जनता बीजेपी को केन्द्र की सत्ता से बाहर करेगी.''


'जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हटाने को तैयार'


सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, ''जनता लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हटाने को तैयार है. जनता इनके खिलाफ वोट करेगी, जो पार्टी बीजेपी को हटाना और हराना चाहती है, वे बड़े दिल के साथ सपा के साथ आएं. पार्टी का साथ और सहयोग दें. सपा ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में समय-समय पर सभी दलों का साथ लिया है और उनको सम्मान दिया है."


'यूपी में सपा मजबूती से बीजेपी का कर रही मुकाबला'


अखिलेश यादव ने बताया कि 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक है. बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की रूपरेखा तय होगी. यूपी में सपा मजबूती से बीजेपी का मुकाबला कर रही है. पार्टी जमीन पर अपने कार्यकतार्ओं को तैयार कर रही है. संगठन को मजबूत करने में लगी है. बीजेपी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है. धर्म के आधार पर भेदभाव करती है और नफरत फैलाती है. बीजेपी निदोर्षों को फर्जी केस में फंसाती है, जिससे दहशत फैले. इनका काम झूठ तंत्र का मायाजाल फैलाना है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा नेता शिवपाल यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, डिप्टी सीएम को बताया बड़बोला