Gita Press: गीता प्रेस मामले को लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बलरामपुर में सीएम योगी ने कहा कि गीता प्रेस को मिला यह सम्मान 100 करोड़ हिंदूओं का सम्मान है और इसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. सीएम योगी ने कहा कि आज वैश्विक मंच पर जहां कहीं संकट होता है, दुनिया संकटमोचक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखती है. आशाओं भरी नजरों से भारत की तरफ देखती है दुनिया.


सीएम योगी ने कहा कि आज से 9 साल पहले एक सपना था कि गरीब को भी मकान मिले, लेकिन आज वे सपना साकार हुआ है. देश में 3.5 करोड़ गरीबों को आवास मिले हैं, वहीं केवल उत्तर प्रदेश में 54 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवस योजना के तहत आवास मिले हैं. बलरामपुर में 'थारू जनजातीय संग्रहालय' के लोकार्पण एवं 'थारू जनजातीय प्रदर्शनी' के शुभारंभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही.


गौरवशाली विरासत पर सदैव गौरव करना चाहिए


इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जो लोगो अपने आप को एक्सिडेंटल हिंदू कहते थे उनके वर्तमान वंशज भी गीता प्रेस को मिले इस सम्मान को नहीं पचा पा रहे हैं. गीता प्रेस को मिला यह सम्मान 100 करोड़ हिंदूओं का सम्मान है और इसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता के बयान को देखा तो मुझे निराशा हुई कि कांग्रेस के लोग विरासत के प्रति कितना गंदा रवैया रखते हैं. हमें अपनी गौरवशाली विरासत पर सदैव गौरव करना चाहिए.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट पर घमासान


बता दें कि गीता प्रेस गोरखपुर को अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान' के लिए साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं गीता प्रेस को पुरस्कार देने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक विवादित ट्वीट किया है जिस पर घमासान मचा हुआ है.


Adipurush: आदिपुरुष को लेकर दो खेमे में बंटे अयोध्या के साधु-संत, महंत राजू दास बोले- 'फिल्म में भगवान राम...'