Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में प्रशासन के आदेश के बाद अपात्र लोग अब अपना राशन कार्ड खुद ही सरेंडर (Ration Card Surrendred) करने पहुंच रहे हैं. गाजियाबाद में खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या देखी जा सकती है जो अपना राशन कार्ड जमा कराने आए हैं क्योंकि वो इसके अपात्र हैं लेकिन पहले इस कार्ड पर राशन ले रहे थे. दरअसल यूपी सरकार (UP Government) ने दिशा निर्देश में एक गाइडलाइन तय की गई है. जिसके तहत आने वाले लोगों को ही राशन कार्ड से मुफ्त राशन मिलेगी. इसके अलावा बाकी अपात्र लोगों को अपना कार्ड सरेंडर करने का आदेश दिया गया है.

  


शासन के आदेश पर राशन कार्ड सरेंडर


प्रशासन की ओर से जारी इस आदेश के बाद लोग खुद जाकर खाद्य आपूर्ति विभाग में अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले का कई लोग स्वागत भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब सिर्फ उन्ही लोगों को फ्री राशन मिलेगा जो इसके सही पात्र हैं. गाजियाबाद जनपद में 4 लाख 20 हजार राशन कार्ड है. पहले की सरकार में अपात्र लोगों को भी राशन मिलता था लेकिन अब अपनी स्वेच्छा से लोग राशन कार्ड को सरेंडर कर रहे है. 


अपात्र लोगों पर हो सकती है विधिक कार्रवाई

गाजियाबाद की खाद्य आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि अब।तक गाजियाबाद में 1914 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. उन्हें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में जो लोग अपात्र हैं वो अपना राशन कार्ड खुद ही सरेंडर कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब भी अगर कोई अपात्र अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेगा तो उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी.



 

शासन के डर से खुद सरेंडर किया राशन कार्ड

वहीं दूसरी तरफ जब सरेंडर करने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे है, क्योंकि शासन के नियमों के अनुसार जिनको इसकी जरूरत नहीं है उन्हें राशन कार्ड पर राशन नहीं लेना है. इन लोगों को डर है कि कहीं ऐसा न हो कि राशन के चक्कर में जमीन या नौकरी ही चली जाए. इसलिए अब लोग अपना राशन कार्ड खुद ही जमा कराने पहुंच रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: क्या लखनऊ का नाम बदलने की हो रही है तैयारी? सीएम योगी के इस ट्वीट से मिले संकेत