UP News: लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने मंगलवार को टीम-9 (Team-9) के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पावन 'बड़ा मंगल' के दृष्टिगत स्वच्छता और पेयजल आदि की आवश्यक व्यवस्था कराई जाए. लोगों की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि धार्मिक आयोजनों से सड़क यातायात बाधित न हो. धार्मिक कार्य निर्धारित स्थलों पर ही किया जाना चाहिए.


टीकाकरण को लेकर दिए निर्देश
सीएम योगी ने बैठक में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति पर संतोष जताया. किंतु कहा कि बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है. 32 करोड़ 09 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 90 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है.


UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है समय, जानिए- क्या है वजह


वहीं राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में बड़ी संख्या अभी टीका नहीं ले सके हैं, इसलिए उनके टीकाकरण अभियान को तेज करने की जरूरत पर जोर दिया गया. इसके साथ ही सीएम ने 18 से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की लाने की बात कही है. उन्होंने प्रत्येक स्थिति में यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक भी नागरिक टीका से वंचित न रहे. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए.


18 मई को होगा अधिकारियों से संवाद
सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को कार्ययोजना तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों की कार्ययोजना तैयार की जाए. 18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा. जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: क्या लखनऊ का नाम बदलने की हो रही है तैयारी? सीएम योगी के इस ट्वीट से मिले संकेत