शामली पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, तीन चाकू, दो बाइक और पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं. सभी आरोपी सुनसान सड़कों पर राहगीरों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे. पुलिस गिरफ्त में आए लुटेरे पूर्व में भी कई लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके थे.


दरअसल, यह मुठभेड़ जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र की पूर्वी यमुना नहर पर हुई. यहां पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे चार युवकों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो सभी आरोपियों ने अपनी बाइक दौड़ा दी और पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया.


पूछताछ में जुटी पुलिस


पुलिस हिरासत में आए बदमाशों के नाम मोहम्मद अली, राजा, नईम और सरदार हुसैन हैं. यह सभी आरोपी पूर्व में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे और यहां पर भी किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि कांधला पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी यह लुटेरे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. आरोपी लुटेरे सुनसान सड़कों पर अकेले व्यक्तियों को देखकर लूटपाट किया करते थे. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें :-


Bihar Politics: मंत्री मुकेश सहनी ने PM नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी मछली, ट्वीट कर बताई गिफ्ट देने की वजह


Bihar Crime: बिहटा में 40 घंटे में चार हत्या, नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ सड़क जामकर किया प्रदर्शन