पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी एक के बाद एक हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. बीते 40 घंटे में अपराधियों ने इलाके में हत्या की चार घटनाओं को अंजाम दिया है. इधर, अपराधियों के तांडव ने नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा कर खोल दिया और सड़क जामकर कर घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए जमकर नारेबाजी की. 


क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव


बता दें कि रविवार को इलेक्ट्रीशियन वरुण ठाकुर का क्षत-विक्षत शव बधार से मिलने से के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव निवासी वरुण ठाकुर पिछले तीन दिनों से घर से लापता थे. वो घर से ईएसआईसी अस्पताल जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन अस्पताल नहीं पहुंचे. इधर, रविवार की दोपहर   बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास बधार में उनका शव बरामद किया गया. परिजनों ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई है. 


मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिनों पहले वरुण ड्यूटी के लिए शाम में घर से निकले थे. लेकिन अब उनके शव मिलने की सूचना मिली है. शव देखकर लगता है कि उनकी हत्या की गई है. अपराधियों ने उनकी आंखें भी निकाल ली हैं. हत्या किस नियत से हुई है या कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. 


बड़ी मशक्कत से हटाया जाम 


इधर, हत्या से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद लोगों शव को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए. 


गौरतलब है कि बिहटा में पिछले 40 घंटे में चार हत्याओं का मामला सामने आ चुका है. पहली घटना में अमनाबाद बालू घाट की है, जहां बालू माफियाओं ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के एयर फोर्स गेट के पास की है, जहां व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. तीसरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के पास की है, जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने मनेर प्रखंड के मुखिया पति पिंटू साहू की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, चौथी घटना भी उसी रात की है, जहां थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में आपसी रंजिश में गांव के ही युवक ने अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: समस्तीपुर में नाव के भाड़ा को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में नाविक की गोली मारकर हत्या


Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ राहत की राशि लेने के लिए अराजक तत्वों ने काट दिया बांध, विभाग ने किया खुलासा