Baghpat Temple Robbery: बागपत (Baghpat) के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कमाला गांव के जंगल मे स्थित बाबा भेंडीनाथ मंदिर (Temple) में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने महंत को बंधक बनाकर हजारों की नकदी और ढाई लाख रुपए का सामान लूट (Robbery) लिया. पुलिस (Police) के अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही घटना के राजफाश का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी (Arrest) के निर्देश दिए हैं. घटना को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है.
हथियारों से लैस थे बदमाश एसपी बागपत नीरज जादौन के मुताबिक कमाला जूड गांव के जंगल में चिरचिटा मार्ग पर बाबा भेंडीनाथ मंदिर है. मंदिर में अन्नुनाथ महाराज महंत के रूप में रहते हैं. देर रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश मंदिर परिसर के भवन के ऊपरी हिस्से में पहुंचे. सभी बदमाश हथियार लिए हुए थे. मंदिर में सो रहे महंत को बदमाशों ने बंधक बना लिया और कमरे में बैठा दिया. बदमाशों ने महंत को डरा धमकाकर कमरे की चाबी ले ली.
मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों ने कमरे में रखे लगभग 30 हजार रुपये की नकदी के अलावा कीमती सामान (ढाई लाख रूपये) का सामान लूट लिया. लगभग दो घंटे बाद बदमाश महंत को बंधन मुक्त कर नीचे ले आए और कमरे में बंद कर दिया. घटना के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. तड़के मंदिर के पास से गुजर रहे लोगों को पुजारी ने आवाज देकर बुलाया, जिसके बाद कमरे में बंद महंत को बाहर निकाला गया. सूचना का बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और महंत से घटना की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को घटना के राजफाश के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: