Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले सोमवार को काशी में भव्य रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. रोड शो के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज के मंच स्वागत के लिए सजाए गए. वहीं रोड शो खत्म होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर चौंकाने वाला दावा कर दिया. 


पूर्व कांग्रेस नेता ने रोड शो खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सुना है PM के वाराणसी रोड शो में उमड़ते हुए जन सैलाब को देख कर विपक्ष के कई नेताओं ने अपने टीवी तोड़ दिए हैं.' पीएम मोदी के रोड शो को देखने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खड़े दिखे. जो बच्चे बैरिकेडिंग से देख नहीं पा रहे थे, उन्हें परिजनों ने गोद में उठाकर पीएम मोदी के काफिले को दिखाया. हर तरफ शंख और शहनाई गूंज रही थी.



Lok Sabha Election 2024: सपा विधायक बोले- 'BJP का मतलब बड़का झुट्टा पार्टी, जनता के हित में कोई काम नहीं किए'


ऐसे हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के रोड शो का संचालन महिलाएं कर रही हैं. पांच हजार से ज्यादा महिलाएं उनके स्वागत के लिए आगे आगे चल रही थी. वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए आगे आईं. उनका कहना है कि जैसे बारात का स्वागत किया जाता है, ठीक वैसे कल रात से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. हम मोदी जी के स्वागत के लिए फूल माला लेकर उनका इंतजार कर रहे हैं.


पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे. पीएम मोदी खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. बता दें कि अब पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी से नामांकन करेंगे. इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी वहां मौजूद रहेंगे.