UP Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. बस्ती जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक और सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने बीजेपी का फुल फॉर्म बताया है.


इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने बीजेपी का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झुट्टा पार्टी है. भरे मंच से एसपी विधायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये लोग झूठ बोलकर सत्ता में तो आ गए मगर जनता के हित में कोई काम नहीं किए.


सपा विधायक का बीजेपी पर जोरदार प्रहार 


पूरे देश में चुनावी दौर चल रहा है, जिसमें प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जनता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं आज सपा प्रत्याशी के लिए आयोजित जनसभा में सपाके विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी का मतलब बड़का झुट्ठा पार्टी है. सपा विधायक ने कहा कि बड़का झुट्ठा पार्टी ने किसानों और गरीबों को झूठ बोलकर सरकार बनाई थी. इसने गरीब को सपने दिखाए और आप को भरोसा दिलाया, बीजेपी ने झूठ के दम पर सरकार बना लिया.


जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बड़का झुट्ठा पार्टी ने कहा था 50 दिनों में किसानों की आय दोगुना कर देंगे, गरीबों की गरीबी मिटा देंगे और तमाम जनता के हित के मुद्दों पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. 


महिलाओं को मिलेगा हर महीने 8500 रुपये?


सपा नेता चंद्र भूषण मिश्रा ने भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी निकम्मी सरकार है, भ्रष्टाचारी सरकार है, महंगाई अपने चरम पर है, इसलिए इस सरकार को सपा ने हटाने की अपील किया. वहीं सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने भी परसा जाफर गांव में हुए जनसभा के दौरान बीजेपी को घेरते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी तभी किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी. गठबंधन की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेगा. तभी गरीबी दूर होगा. 


ये भी पढ़ें: यूपी में वोटिंग खत्म होने के बाद अखिलेश यादव का दावा- '400 के दावे के आगे से 4 गायब'