Agra Husband-Wife Fight News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह ₹5 का कुरकुरा बना है. जब पति ने पत्नी को 5 रुपये का कुरकुरा नहीं दिलाया तो पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके चली गई. 5 रुपये के कुरकुरे ने पति-पत्नी के रिश्ते में दरार डाल दी. पत्नी को कुरकुरे खाना बेहद पसंद है और पति ने पत्नी को कुरकुरे नहीं दिलाए, जिससे पत्नी को गुस्सा आ गया और पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. इतना ही नहीं पति पत्नी के बीच का विवाद इतना बड़ा हो गया कि विवाद की शिकायत पुलिस के पास चली गई.


पुलिस पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया. जिसके बाद पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग परिवार परामर्श केंद्र में शुरू की गई. आगरा के परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर में पति पत्नी दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया और दोनों से मामले की जानकारी ली.


मामला रिवार परामर्श केंद्र पहुंचा


पत्नी का आरोप है कि पति आए दिन झगड़ा करता है और मारपीट करता है, जिसके चलते मैं अपने मायके चली गई, जबकि पत्नी के आरोपों के बारे में पति से पूछा गया तो पति का कहना है कि पत्नी को कुरकुरे खाने का बेहद शौक है और जब मैं 5 रुपये का कुरकुरा नहीं दिलवाया तो यह झगड़ा करने लगी और गुस्से में आकर अपने मायके चली गई, जबकि मैं कुरकुरे लेकर आता रहता हूं लेकिन एक दिन 5 वाला कुरकुरा लेकर नहीं आ पाया तो पत्नी ने झगड़ा किया. काउंसलिंग में दोनों को बारी-बारी से सुना गया और फिर दोनों को समझने का प्रयास किया गया. दोनों के आरोपों पर काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की है.


कुरकुरा को लेकर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार 


पत्नी पति के साथ में रहने को तैयार नहीं है, जबकि पति का कहना है कि मेरी ओर से कभी मारपीट नहीं की गई. एक 5 रुपये का कुरकुरा दिलाने पर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर पत्नी अपने मायके चली गई. अब परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग करते हुए समझने का प्रयास किया है.


समझाने का प्रयास किया गया 


पति पत्नी का रिश्ता 5 रुपये के कुरकुरे की वजह से टूटने की कगार तक पहुंच रहा है. पति पत्नी दोनों की शादी 2023 में हुई और अब विवाद इतना बड़ा होने लगा कि 5 रुपये का कुरकुरा पति-पत्नी के रिश्तों पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. कुरकुरा का झगड़ा इतना बड़ा हो गया की पति पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई. अब परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग की गई है और दोनों को समझने का प्रयास किया गया है.


ये भी पढें: Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी के बेटी नुसरत ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी बोले- 'कोई बाधा आती है तो...'