Covishield Vaccine: कोरोना की वैक्सीन को लेकर मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. ये वीडियो एक जिम का है, जहां एक युवक ने वार्म अप शुरू ही किया था कि उसके सिर में तेज दर्ज हुआ और अचानक वो नीचे गिर गया और दर्द से तड़पने लगा. इसके कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद काल के गाल में समा गया. 


ख़बर के मुताबिक दीपक गुप्ता नाम का ये युवक वाराणसी के पियरी इलाक़े का रहने वाला था और पिछले दस सालों से जिम कर रहा था. रोजाना की तरह मंगलवार को भी दीपक जिम में कसरत के लिए गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी जगह पर बैठा दिख रहा है. जबकि उसके आसपास के युवक जिम कर रहे हैं.



जिम में हुई युवक की मौत
दीपक गुप्ता जैसे ही वार्म शुरू करते हैं उसे थोड़ा सा असहज लगता है तभी उसके सिर में दर्द सा महसूस होता है वो सिर पकड़ कर बैठ जाता है. चंद ही पलों में लुढ़क ज़मीन पर गिर जाता है और दर्द से तड़पने लगता है और बेहोशी की हालत में पहुंच जाता है. आसपास के लोग आनन-फ़ानन में दीपक को अस्पताल ले गए लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


दीपक गुप्ता के भाई दिलीप गुप्ता का कहना है कि दीपक अपनी हेल्थ को लेकर बहुत सजग था और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखता था. वो जिम भी रोज़ाना जाता था और दस सालों से जिम कर रहा था. उसे कोई बीमारी नहीं थी. पिछले दस सालों में उसे कभी बुख़ार भी नहीं आया था. 


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक नियमित तौर पर जिम में एक्सरसाइज करते थे. 32 वर्षीय दीपक की मौत के बाद परिवार को गहरा दुख पहुंचा है . परिजनों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि दीपक की मृत्यु इस तरह से हो सकती है. उनका मानना है कि दीपक अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद संवेदनशील रहते थे और वह कभी बीमार नहीं पड़े. उनकी पत्नी और दो बच्चें सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. वहीं दूसरी तरफ कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता अजय राय ने भी उनके परिवार के बीच पहुंचकर संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा जताया.


पिछले कुछ सालों में चलते-फिरते..उठते बैठते, नाचते-गाते और जिम में अचानक ही कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मामले देखने को मिल रहे हैं. वहीं इन दिनों देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है. कोविडशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनिका ने ब्रिटेन की कोर्ट में माना है कि इसके गंभीर साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हैं. भारत में ये वैक्सीन कोविड शील्ड के नाम से लगाई गई है.   


'अमेठी आना घर आने जैसा लगता है', कांग्रेस के असमंजस के बीच वायरल हुई राहुल गांधी की पोस्ट