लखनऊ. कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने अब यूपी में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में डेल्टा प्लस का एक-एक मरीज मिला है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. ये मरीज गोरखपुर और देवरिया में मिले हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है.


गोरखपुर की एमबीबीएस छात्रा में डेल्टा प्लस वेरिएंट
गोरखपुर में रहने वाली 23 साल की एमबीबीएस छात्रा के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. छात्रा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा 26 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. फिलहाल उसकी हालत में सुधार है.


देवरिया के शख्स की मौत
वहीं, देवरिया जिले के रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग की उम्र 66 साल थी. बुजुर्ग 17 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के लिए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. बुजुर्ग की मौत से पहले सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था.


बुधवार को मिले 120 मरीज
वहीं, बुधवार को यूपी में कोरोना के 120 नए मरीज मिले हैं. हालांकि मंगलवार को सिर्फ 93 मामले ही सामने आए थे. डॉक्टरों ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें:


मिशन 2022 की तैयारी, ओवैसी का बहराइच दौरा आज, आम आदमी पार्टी शुरू करेगी सदस्यता अभियान


अखिलेश का निशाना, कहा- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी लोकतंत्र का गला घोंटने की तैयारी में बीजेपी