लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी (आप) अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के बहराइच में आ रहे हैं. वहीं, आप यूपी में अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.


असदुद्दीन ओवैसी बहराइच से चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. वो आज यहां पर अपनी पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यूपी में पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका ये दौरा अहम हो सकता है. 


100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम
बता दें कि एआईएमआईएम यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. ओवैसी ने इसका एलान भी किया था.


आप का सदस्यता अभियान
वहीं, आप आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आप ने प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की घोषणा की है. इसलिए प्रदेश में आज से 8 अगस्त तक यूपी जोड़ो अभियान चलाकर प्रदेश के 1 करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान में प्रदेश की 403 विधानसभाओं में सदस्य बनाने के लिये अलग-अगल मिस्ड कांल नंबर जारी किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में मिस्ड कॉल और रसीद से सदस्य बनने वालों का डेटा रखा जाएगा. इन सदस्यों से संपर्क कर उन्हें कई तरह की जिम्मेदारी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 10 तारीख को मतदान


अखिलेश का निशाना, कहा- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी लोकतंत्र का गला घोंटने की तैयारी में बीजेपी