सकलडीहा क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर बंधक बनाकर जबरन ₹2 लाख मांगने का आरोप लगाया है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


मरीज ने पी लिया था टॉयलेट क्लीनर


दरअसल बीते 1 जुलाई को सकलडीहा इलाके में स्थित एक निजी चिकित्सालय में रोहित नाम का एक मरीज को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था. जिसकी हालत काफी गंभीर थी. निजी चिकित्सालय में मरीज को भर्ती कर लिया गया. मरीज ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया था, जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी. आनन-फानन में परिजन उसको निजी चिकित्सालय ले गए और वहां उसके इलाज शुरू हुआ.


अस्पताल प्रशासन ने थमाया दो लाख का बिल


हालांकि दो दिन के इलाज के बाद वह खतरे से बाहर हो गया लेकिन इस दौरान मरीज को भर्ती करने के समय रोहित की पत्नी पूजा ने अस्पताल के काउंटर पर ₹50 हजार जमा किए थे. रोहित की पत्नी पूजा ने बताया की ठीक होने के बाद उन्होंने जब अस्पताल के डॉक्टर से कहा कि उनको डिस्चार्ज कर दें, वह घर जाना चाहते हैं तो निजी अस्पताल के संचालक डॉ अश्वनी कुमार ने 1 लाख 80 हजार का बिल पूजा को थमा दिया.


यह देखकर पूजा के होश उड़ गए, पूजा ने कहा 2 दिन में इतना पैसा कैसे हो गया. इस पर अस्पताल संचालक डॉ अश्वनी कुमार ने कहा पैसा जमा करने का दबाव बनाया. वहीं किसी ने इन सब चीजों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी करवा रहे जांच


मरीज रोहित और उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक ने उनको जबरन बंधक बना रखा है. उनका कहना है कि अस्पताल संचालक के कहा है कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक उनको अस्पताल से नहीं छोड़ेंगे. मामला तेजी से सोशल मीडिया में फैला और उच्च अधिकारियों के कानों तक बात गई. तब कहीं जाकर स्वास्थ्य महकमा जागा और कार्रवाई में जुट गया.


इस संबंध में चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी द्विवेदी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला सामने आया है. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जांच के लिए भेजा है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


 


इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Cabinet Expansion: रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रमेश पोखरियाल समेत 12 मंत्रियों की हुई छुट्टी


मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन सात महिला नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ