UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा रोजगार के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को सरकार का प्लान बताया. इस दौरान वो पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार पर जूबानी हमला करने से नहीं चूके. सीएम योगी ने ये प्लान विधानसभा (Vidhan Sabha) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बताया. 


क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने कहा, "सरकार युवाओं के लिए सजग है. उत्तर प्रदेश का युवा पहचान के संकट से मुक्त है. देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. हम रोजगार कार्ड जारी करने जा रहे हैं. हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार से जोड़ेंगे. हमने पुलिस विभाग में 5 लाख सरकारी नौकरी दी, पर एक भी सवाल नहीं उठा. योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से चयन हुआ. प्रदेश में 1 करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ 60 लाख स्वरोजगार का भी सृजन हुआ."



Rajya Sabha Election 2022: यूपी से इन नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है BJP, जानें किसके नाम पर चल रहा विचार?


टैबलेट और स्मार्टफोन देने का किया जिक्र
सीएम ने कहा, "हमने अपने युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया है. अब तक 12 लाख युवाओं को हम टैबलेट और स्मार्टफोन दे चुके हैं. प्रदेश में श्रमिकों को पिछली सरकार एक समस्या मानती थी. यही अंतर है यह लोग समस्या पर चिंतन करते हैं, हम समाधान करते हैं. आज उत्तर प्रदेश में प्रवासी हो या निवासी हर श्रमिक को 2 लाख की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हमारी सरकार दे रही है."


क्या था वादा?
बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपना 130 वादों का संकल्प पत्र जारी किया था. अब बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के 97 वादों को बजट में जगह दी है. उसमें एक प्रमुख वादा हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का था. जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना प्लान बताया है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले पार्टी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों की है चर्चा