Hapur Police Encounter: उत्तर प्रदेश में हापुड़ (Hapur) जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बचे जब एक खूंखार अपराधी से मुठभेड़ के दौरान उसके द्वारा चलाई गई गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई. कार्रवाई में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में अपराधी के पैर और हाथ में गोली लग गई.


घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि वांछित अपराधी मोनू उर्फ मैनुद्दीन ने जांच पड़ताल के लिए रोके जाने पर पुलिस पर गोलियां चलाईं. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को उसे घेरने और गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि अपराधी को पकड़ने में एसपी ने भी कार्रवाई में हिस्सा लिया. पुलिस की ओर से कम से कम 16 राउंड फायरिंग की गई. अपराधी मैनुद्दीन द्वारा चलाई गई गोली में एक सिपाही घायल हो गया. एक और गोली एसपी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. अपराधी को भी हाथ और पैर में गोली लगी है.


UP Politics: जब सदन में सीएम योगी ने की शिवपाल यादव की तारीफ, इस पर अखिलेश यादव ने कह दी ये बात


अपराधी के सिर पर था एक लाख का इनाम


एसपी भूकर ने बताया कि मोनू उस गिरोह का सदस्य है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को लूटता है. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ लूट के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है और वह चार जिलों में वांछित है.


UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?