UP BJP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद प्रदेश बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को मंत्री बना दिया है. ऐसे में अब बीजेपी की नीति एक नेता एक पद के कारण राज्य में पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है. अब माना जा रहा है कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. 


कब होनी है बैठक
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 मई को लखनऊ में होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि उस बैठक से पहले बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा संभव है. वहीं मीडिया रिपोर्टों की माने तो पश्चिमी यूपी से आने वाले पार्टी के किसी विश्वासपात्र नेता को इस बार यूपी बीजेपी की कमान दी जा सकती है. वहीं इसका कारण बीते राज्य विधानसभा के चुनाव को माना जा रहा है. तब पश्चिमी यूपी में कहा जा रहा था कि बीजेपी के लिए माहौल खराब है. इसके बाद भी पार्टी ने पश्चिमी यूपी में अच्छा परफॉर्मेंस किया है. 


UP News: बुलंदशहर में घोड़े पर बैठ हथियार लहराने का वीडियो वायरल, हिस्ट्रीशीटर शख्स की ये सच्चाई आई सामने


इनकी है चर्चा
इस बात की भी संभावना है कि उस नेता को जो सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, पार्टी राज्यसभा के लिए भेज सकती है. हालांकि बीते दिनों यूपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तमाम खबरें सामने आई. जिसमें बताया गया कि बीजेपी राज्य में किसी ब्राह्मण या पिछले वर्ग नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. इसमें पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, हरीश द्विवेदी और दिनेश शर्मा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. वहीं माना जा रहा है कि राज्य में पार्टी संगठन में भी कई बदलाव होंगे.


ये भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: यूपी से इन नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है BJP, जानें किसके नाम पर चल रहा विचार?