Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद होने पर ऋषिकेश में रोके गए करीब 12 हजार तीर्थयात्रियों को धामों के दर्शन कराने के लिए प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था की प्रशासन की योजना थी कि अस्थायी पंजीकरण कर इन यात्रियों को धामों के लिए रवाना किया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया. सोमवार शाम करीब पांच बजे प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था भी बंद कर दी.


ट्रांजिट कैंप प्रशासन के मुताबिक, 12 हजार के सापेक्ष छह हजार यात्रियों का ही अस्थायी पंजीकरण कराया जा सका. शेष छह हजार में से करीब चार हजार तीर्थयात्री बिना दर्शन लौट गए है. करीब ढाई हजार तीर्थयात्री अब भी ट्रांजिट कैंप परिसर व धर्मशालाओं में ठहरे है. जिनके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है.


सीएम पुष्कर धामी यात्रा का कर रहे मॉनिटरिंग
आपको बता दें कि प्रशासन ने 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद रखने का निर्णय लिया था. ट्रांजिट कैंप में रुके यात्रियों में से करीब 800 यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने तक यहीं रुकने का प्रण लिया है. उनका कहना है कि ध्रुव ने अनिश्चित समय के लिए भगवान की प्रतीक्षा की हम भी ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने का इंतजार कर लेंगे. प्रशासन का कहना है कि इन यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है. ताकि उनको कोई परेशानी ना हो.सभी को ठीक से दर्शन हो पाए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चार धाम यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


वही ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में चार अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हुए थे. 20 मई तक यहां से 23,063 ग्रीन कार्ड और 16,923 वाहनों के ट्रिप कार्ड बन चुके हैं.इन वाहनों से अब तक ऋषिकेश से 1,52,963 यात्री धामों की यात्रा के लिए गए हैं. परिवहन विभाग के मुताबिक, 11,520 वाहन रवाना हुए हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभाग ने 1,400 वाहनों का चालान व 20 वाहन सीज भी किया है. अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था भी बंद कर दी गई है और क्या बेहतर किया जा सकता है. इसके लिए उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है.


ये भी पढ़ें: भदोही में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'इनका हर वादा झूठा है'