UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा की. इस दौरान वह अपने एक बयान से पलट गए. चुनाव शुरू होने के कुछ दिन बाद से ही सपा प्रमुख यह दावा कर रहे थे सपा और कांग्रेस का गठबंधन यूपी में 79 सीटें जीतेगा. हालांकि आजमगढ़ में सपा प्रमुख ने कहा कि अब 80 सीटों पर जीत हो सकती है.


सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि अभी तक के चरणों में बीजेपी पहुंच पीछे छूट गई है. अब केवल 27 सीटों पर चुनाव बचा है. अभी तक तो हम ये कहते थे कि समाजवादी और इंडिया गठबंधन 1 सीट छोड़कर सब सीटें जीतेगी लेकिन अब जैसा पता लग रहा है कि हो सकता है कि जैसा मूड है जनता का इस बार 80 की 80 सीटें बीजेपी हार जाए.


सीएम योगी पर भी बोले अखिलेश
पूर्व सीएम ने कहा कि जब हम समीकरण को देखते हैं या हिसाब किताब लगाते हैं तो कोई सीट पर हम पीछे नहीं हैं. अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, लालगंज, मऊ में हम पीछे नहीं हैं. इस बार पूर्वांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया कर देगी. ये लोग शहजादे शहजादे कहते हैं. कांग्रेस पार्टी और हम लोगों को शहजादे कह रहे हैं इस बार दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता मात देगी कि बीजेपी का पता नहीं लगेगा. इस बार शहजादे शह देने जा रहें हैं और जनता मात.


आएंगे तो मोदी ही... बस्ती में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी बोले- सब भईया बहिनिन क राम-राम


अखिलेश ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ 2 लोगों की चलती है. बाकी सब 0 है. बिना सीएम योगी का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि हमारे लखनऊ वाले नेता की भाषा बदल गई है. ये बुलडोजर लेकर घूमते हैं लेकिन इनको नहीं पता लीकेज कहा हैं.