Lok Sabha Election 2024: भदोही में इंडिया गठबंधन से टीएमसी के प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी जनसभा करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी मुखिया योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.अखिलेश यादव ने मोदी द्वारा मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि इस लोकसभा में चुनाव चिन्ह 7 नंबर पर है. शादियों में 7 वचन मतलब 7 जन्मों का बंधन होता है जो मोदी जी नही जानते.पहले चरण से चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी खत्म हो रही है.


अखिलेश यादव ने भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने 10 साल में लूट और झूठ बोलकर के जनता को गुमराह करने का काम किया है.इनका हर वादा झूठा निकला है और जनता ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफाया करने का मन बना लिया है.जैसे ही हम पूर्वांचल में आए तो लगता है कि अब 80 की 80 सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा.इस दौरान भदोही सांसद रमेश बिंद मंच पर अखिलेश यादव के साथ खड़े रहे. पार्टी ने उन्हें मिर्जापुर से भाजपा प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के खिलाफ उतारा है.


'संविधान बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना होगा'
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह समुद्र मंथन हुआ था. उसी तरह अब संविधान मंथन होने जा रहा है.एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान बदलना चाहते हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग हैं जो संविधान की रक्षा कर संविधान बचाना चाहते है. भ्रष्टाचार करने वाले ने कहा था 400 पार लेकिन अब 400 से हार रहे है. ये इस बार 140 सीट के लिए भी तरस जायेंगे.आप लोगों को संविधान बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है.


'बीजेपी वाले आए तो बढ़ गई महंगाई'
भदोही में जनसभा को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव ने मंच से कहा की 10 साल लूट और झूठ बोलकर के जनता को बदनाम किया. उनके विश्वास को तोड़ा है.इनका हर वादा झूठा है.इस बार जनता जनार्दन भाजपा का सफाया कर देगी. 10 साल में किसी किसान की ना आय दुगनी हुई और ना ही किसी को कोई लाभ मिला.हर जगह महंगाई की मार है.खाद बीज यूरिया सब महंगा हो गया और अब खाद की बोरियां भी चोरी हो रही है.बीजेपी वाले आए तो महंगाई बढ़ गई.


7 नंबर को पीएम मोदी नहीं जानते: अखिलेश
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा की हमारे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी का चुनाव चिन्ह ईवीएम में 7 नंबर पर है और 7 नंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं जानते. क्योंकि 7 नंबर का मतलब 7 जन्मों का साथ, 7 वचन और 7 फेरा भी होता है. ये मोदी जी नही जानते. ये हम सबके लिए लकी नंबर है. इसीलिए भूलिएगा नहीं, वोट देने जाना साइकिल से और 7 नंबर पर दो डाली 6 पाती के निशान पर बटन दबाकर ललितेशपति त्रिपाठी को जिताना है.


ये भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दूसरा आरोपी फरार