लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि 476 पदों के लिए आज मतदान होगा. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने एक बयान में यह जानकारी दी.


बीजेपी के एक पदाधिकारी ने दावा किया है कि निर्विरोध चुने गये क्षेत्र पंचायत प्रमुखों में से 334 भाजपा के हैं. हालांकि प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में विपक्ष खासकर सपा, बसपा और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर धांधली करने और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.


उधर, पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा, 'उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जातिवाद व भ्रष्टाचार को खत्म कर विकास व सुशासन का राज्य स्थापित किया गया है. यही कारण है कि प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी बीजेपी लगातार विजय प्राप्त कर रही है. यह जीत बीजेपी की नीतियों पर जनता की मोहर है.'


तीन बजे से होगी मतगणना
निर्वाचन आयुक्‍त ने बताया कि 825 प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए कुल 1,718 नामांकन प्राप्त हुए जिनमें 68 नामांकन रद्द होने, 187 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लिए जाने के बाद 1,710 वैध उम्मीदवार पाए गए हैं. कुमार ने बताया कि आज 476 प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान तथा अपराह्न तीन बजे से मतगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि गोंडा जिले के मुजेहना क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल पूर्ण नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


प्रयागराज में दो सीटों पर सपा उम्मीदवारों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, कल 21 ब्लाकों में डाले जाएंगे वोट


UP के भदोही में क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज