Block Pramukh Chunav in Gonda: गोंडा से जिले में 15 ब्लॉक में से 11 ब्लॉकों पर निर्विरोध बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है और शनिवार को चार ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख के लिये मतदान होना है. पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदान होने से पहले 24 घंटे के अंदर गोंडा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित व दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 76 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है. वहीं, गैंगस्टर एक्ट मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 


चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई


आर्म्स एक्ट के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं, अवैध शराब में संलिप्त छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कुल मिलाकर गोंडा पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 76 लोगों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है.


आर्म्स एक्ट में तीन गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 24 घंटे के अंदर जनपद में जिले के प्रभारी निरीक्षक और थाना अध्यक्ष द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के क्रम में गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. आर्म्स एक्ट रखने के मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. अवैध शराब के मामलों में छह व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई. इसके अलावा अन्य कुल निरोधात्मक कार्रवाई में 76 लोगों पर कार्रवाई की गई है. सभी लोगों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जनपद में अपराध एवं अपराधियों पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


महिला व बुजुर्ग पर टूटा शराबियों का कहर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो