यूपी के श्रावस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनपद के एक गांव में टाइगर दिखाई दिया. यह टाइगर गांव में चहल कदमी करता हुआ दिखा, जिससे लोगों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दे दी है. वहीं आनन-फानन में वन विभाग की टीम और भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए लेकिन टाइगर एक बांस की झाड़ में जाकर छुप गया. जिसके बाद लोगों के लिए गांव से निकालना मुश्किल हो गया.


फिलहाल जिला अधिकारी टिके शेबू ने एडवाइजरी जारी कर सभी लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घर के अंदर ही रहें.


नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा टाइगर


मामला श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा के लोहराजपुर के निरहा गांव का है, जहां नेपाल के रास्ते एक टाइगर गांव में आकर बांस की झाड़ में जाकर छिप गया. जब शौच के लिए सुबह ग्रामीण जा रहे थे तभी उनकी नजर टाइगर पर पड़ी. जिससे पूरा गांव में हड़कंप मच गया. टाइगर की खबर पूरे जनपद में आग की तरह फैल गई और टाइगर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग निरहा गांव पहुंच गए.


वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी


वन विभाग और पुलिस की टीम ने किसी बड़ी घटना को रोकने के लिए लोगों को मौके पर वहां जाने से रोक दिया. वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. फिलहाल टाइगर को पकड़ने के लिए लखनऊ से टीम और जाल मंगाया गया है. DFO ओपी यादव ने कहा, 'हम लोग चाहते हैं कि टाइगर को किसी तरीके का नुकसान ना हो और उसे पूरी सुरक्षा के साथ कैद कर लिया जाए.'


इसे भी पढ़ेंः
Republic Day: बांग्लादेश सेना की 122 सदस्य की टुकड़ी दिल्ली पहुंची, गणतंत्र दिवस परेड में लेगी हिस्सा


ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चीन को ठहराया कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार