लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. राज्य सरकार ने इसके लिये नियम भी तय कर दिये हैं. इसके तहत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है. पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा फोटो आईडी का सत्यापन भी जरूरी है.


वैक्सीनेशन प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही गृह विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया. सभी जिलाधिकारियों, सभी सीएमओ को खासतौर पर निर्देश जारी किये गये. इससे पहले सोमवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. टीका लगाने पर किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल उपचार मुहैया करवाने के लिए हर जिले में पर्याप्त संख्या में बेड आरक्षित कर लिये गये हैं.





वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची


गौरतलब है कि, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई कोविशील्ड वैक्सीन मंगलवार शाम चार बजे लखनऊ पहुंची. वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाये गए हैं. अभी इनमें से 9 स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी.


अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी. बाद में नए बनाये गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी.


ये भी पढ़ें.


मकर संक्रांति: हरिद्वार में स्नान के लिए लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी