Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड चुनाव में कर्णप्रयाग विधानसभा (Karnaprayag Seat) से जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक अनिल नौटियाल (Ajay Nautiyal) आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. उनकी जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौचर में विजय जुलूस निकाला और जीत के नारे लगाए. इस मौके पर अनिल नौटियाल ने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से कर्णप्रयाग सीट हासिल कर पाए इसके लिए मैं यहां की जनता का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि यहां का विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी. 


फूल मालाओं से हुआ स्वागत


अनिल नौटियाल उत्तराखंड राज्य स्थापना के बाद साल 2002 से 2012 तक लगातार दो बार कर्णप्रयाग से विधायक रहे हैं. ये तीसरी बार है जब यहां की जनता ने उनकी झोली में जीत डाली है. चुनाव जीतने के बाद अनिल नौटियाल  जब कर्णप्रयाग पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने वाला था. उन्होंने फूला मालाओं और गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद समर्थकों ने जीत की खुशी में विजय जुलूस भी निकाला. 


जीत के बाद बोले अनिल नौटियाल


इस मौके पर अनिल नौटियाल ने कहा कि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा है इसके लिए मैं कर्णप्रयाग विधानसभा की जनता का धन्यवाद करता हूं. ये न सिर्फ मेरी जीत है बल्कि उन सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भी जीत है जिनकी रात दिन की मेहनत से हम विजय हासिल कर सके. उन्होंने जनता को भरोसा दिया कि यहां की विकास करना ही उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगा. 

 

ये भी पढ़ें-