UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) को शानदार जीत हासिल हुई, जिसका जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. वैसे तो चुनाव में जो भी उम्मीदवार जीतता है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता, समर्थक भी इस जीत का अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेशन करते हैं, लेकिन कन्नौज की सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Asim Arun) ने जीत हासिल करने के बाद जो किया उसे हर कोई देखता रह गया.


असीम अरुण ने हासिल की जीत


यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद से वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए असीम अरुण को बीजेपी ने कन्नौज की सदर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. असीम अरुण ने पहली बार में ही इस सीट से जीत हासिल की. सदर विधानसभा की मतगणना खत्म होने के बाद जैसे ही निर्वाचन अधिकारी ने असीम अरुण की जीत का एलान किया, समर्थकों ने उन्हें जीत की बधाइयां देना शुरू कर दिया. लेकिन असीम अरुण ने इसमें बिना ज्यादा वक्त गंवाए फौरन मतगणना स्थल पर फैली गंदगी को साफ करना शुरू कर दिया.


जीतने के बाद साफ किया मतगणना स्थल


असीम अरुण ने पहले वहां फैली गंदगी को साफ किया और फिर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए वो चुनाव में हारे सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे के घर पहुंचे गए. उन्होंने दोहरे से मुलाकात की और हाथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव एक प्रतियोगिता है इसमें एक हारता और दूसरा जीतता है. जीतने को वाले को हारने वाले का सम्मान करना चाहिए. असीम अरुण के कदम की अब चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है.


सपा प्रत्याशी से मिलने उनके घर पहुंचे


वहीं तीन बार के विधायक रहे अनिल दोहरे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जिस तरह से भाजपा के प्रत्याशी उनसे मिलने आए उससे उन्होंने बहुत अच्छी परंपरा शुरू की है. इससे राजनीतिक परिवेश में जो जीतने के बाद हारने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं से घृणा करते हैं वो ख़त्म होगी.


ये भी पढें-