UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे (Uttar Pradesh Election Result) गुरुवार को घोषित किए गए. इसी के साथ बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ विजय पताका फहराई है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर आसीन होने जा रही है. वहीं चुनावी नतीजे आने के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की प्रतिक्रिया आई थी.


बीजेपी की जीत पर केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा


बता दें कि चुनावी परिणाम आने के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी. मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''जनता जीत रही है और गुंडागर्दी हार रही है.'' हालांकि केशव प्रसाद मौर्य को यूपी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें सिराथू में समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों के अंतर से मात दी है. इसके बाद अब केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट वायरल किया जा रहा है.



किस पार्टी को मिली कितनी सीटें



  • उत्तर प्रदेश की कुल सीटें- 403

  • बहुमत के लिए चाहिए सीटें-202 

  • भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है

  •  राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, जानिए SP, BSP सहित बाकी पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं


बीजेपी कार्यालय में सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली जीत की होली


इधर यूपी में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी खेमें में जश्न मनाया जा रहा है. आज बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर सीएम योगी का जबरदस्त स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में सीएम योगी ने जमकर होली खेली. 


ये भी पढ़ें


UP Election Result 2022: यूपी में हार पर क्या बोलीं BSP चीफ मायावती, जानिए पहला रिएक्शन