Deoband: उत्तर प्रदेश के देवबंद में जेलर पर जानलेवा हमला होने से हड़कंप मच गया है. देवबंद उपकारागार के जेलर रीवन सिंह जब रात का खाना खाने के बाद टहलने निकले थे तो उन पर बाउंड्री के पीछे से दो लोगों ने फायरिंग की. इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बची. जेलर ने इस घटना की शिकायत संबधित कोतवाली में दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. 


देवबंद में जेलर पर फायरिंग


खबर के मुताबिक रीवन सिंह गुरुवार रात जेल के बगल में स्थित अपने सरकारी आवास से खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. जब वो जेल परिसर में टहल रहे थे, उसी दौरान परिसर की बाउंड्री वॉल के पीछे से अचानक दो लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली से वो बाल बाल बच गए. जिसके बाद उन्होंने परिसर में खड़े पेड़ के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. फायरिंग की आवाज सुनकर जेल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई. द्वार पर तैनात सन्तरी और जेल वार्डन रायफ़ल लेकर बदमाशों की तरफ दौड़ पड़े. जिन्हें देखकर बदमाश गाली गलौज करते हुए वहां से भाग खड़े हुए.


UP Election Result 2022: यूपी में हार पर क्या बोलीं BSP चीफ मायावती, जानिए पहला रिएक्शन


जेलर ने बताया खुद की जान को खतरा


जेलर ने  इस घटना के संबन्ध में कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि मौके से 315 बोर के दो खाली खोखे भी बरामद हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी षड्यंत्र के तहत कोई उनकी हत्या करना चाहता है. जेलर ने कहा कि इस मामले पर गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाए. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू हो गई.


ये भी पढ़ें-


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, जानिए SP, BSP सहित बाकी पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं