UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas Row) समेत तमाम मुद्दों पर दोनों पार्टियों के नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है. अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बीजेपी को सीधे चेतावनी दी है. 


दरअसल, सपा प्रमुख बीते दिनों लगातार कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर उन्हें काला झंड़ा दिखाया गया. काला झंड़ा दिखाए जाने के बाद दोनों पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिली. लेकिन इस बीच शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने इस मामले में बीजेपी को सीधे तौर पर चेतावनी दी है. सपा नेता ने कहा, "हम काले झंडे दिखाने पर उतरे तो पता चल जाएगा."


UP Politics: अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार, FIR दर्ज, प्रयागराज के DG जेल करेंगे जांच, जानिए- क्या है मामला?


जेल ट्रांसफर के मामला में प्रतिक्रिया
जबकि हत्यारोपी आरपी यादव के जेल ट्रांसफर होने पर शिवपाल यादव ने कहा, "सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं. मेरे पत्र के बाद सपा नेता को एक जेल से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. मेरी सरकार आने दीजिए काम करने का तरीका सिखाएंगे." हालांकि इस दौरान वे स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से खुद को अलग करते नजर आए. 


हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सपा नेता ने बीजेपी को चेतावनी दी है. इससे पहले भी उन्होंने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा था, "हम 99 बार तक देख रहे हैं, 99 पार हुआ उसके बाद नहीं बर्दाश्त करेंगे. बीजेपी राजनीति में स्वस्थ्य परंपराओं को खत्म कर रही है." तब उन्होंने महाभारत के युद्ध की भाषा में चेतावनी दी थी.


बता दें कि शिवपाल यादव सपा के साथ फिर से साथ आने के बाद बीजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं. सपा नेता अब अपने पुराने अंदाज में विरोधी पार्टियों को जवाब दे रहे हैं. इसकी क्रम में फिर उनका बयान आया है.