UP Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का असर अब कम हो गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश इस महीने से गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है और यहां तापमान में लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि राज्य में सुबह- शाम की ठंड अब भी बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं राज्य का तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी लखनऊ (Lucknow) में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है. वहीं कानपुर (Kanpur) में तापमान 13 से 30  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.  यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. वाराणसी में तापमान 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं. 

बस्ती में आज मौसम साफमौसम विभाग ने गोरखपुर में भी दिन के तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं बस्ती में आज मौसम साफ रहेगा. राम नगरी अयोध्या में भी आज मौसम साफ रहेगा. यहां तापमान 15.5 से 28.8 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं आगरा में भी  दिन के समय तेज हवाओं को चलते देखा जा सकता है. यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बरेली में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के वक्त  तेज हवाएं चल सकती हैं. अलीगढ़ में भी तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

मेरठ में इतना रहेगा न्यूनतम तापमान

मेरठ में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही यहां का तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं एटा में आज मौसम साफ बना रहेगा. गाजियाबाद में भी  दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यहां का तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में तापमान 15 से 28  डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही दिन में यहां भी के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. 

Global Investors Submit 2033 in UP Live: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन, पूर्वांचल में 95 हजार करोड़ से अधिक के 5406 MOU साइन