Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के परिवार की मु्श्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब ताजा मामला अनुचित तरीके से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से जेल में मिलने का मामला सामने आया है. जिसमें अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी पर पति से जेल में अनुचित तरीके से मिलने का आरोप लगा है. जिसके बाद निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


चित्रकुट जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी के पर्स की तालशी ली गई. जिसमें उनके पर्स से दो मोबाइल फोन और अन्य अवैध समाग्री मिली है. दरअसल, अब्बास अंसारी चित्रकुट जेल में बीते दो महीने से बंद हैं. अब निकहत अंसारी पर सख्त एक्शन की तैयारी हो रही है. इस मामले की जांच प्रयागराज जेल की डीआईजी को सौंप दी गई है. इसकी जानकारी जेल डीजी आनंद कुमार ने दी है.


UP Politics: क्या बीजेपी के संपर्क में हैं सपा के कई नेता और विधायक? जानिए क्यों हो रही है चर्चा


जेल से बाहर निकलते वक्त गिरफ्तार
इस संबंध में अब्बास अंसारी की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जेल से बाहर निकलते वक्त गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उनके पास से बरामद सभी चीजों को जब्त कर लिया गया है. निहकत अंसारी को हिरासत में लेने के बाद देर बाद गिरफ्तारी की बात कही गई है. इस मामले में दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.


डीजी जेल ने बताया कि जिला प्रशासन की जांच में पाया गया है कि अब्बास अंसारी के मिलने के लिए उनकी पत्नी को अनुचित लाभ दिया गया है. पूरे मामले की जांच हो रही है, इसकी रिपोर्ट दोपहर 12 बजे तक आएगी. सभी दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि अब्बास अंसारी पहले ही मनी लांड्रिंग केस में जेल में बंद हैं. उनके ऊपर चुनाव के दौरान भड़ाऊ बयान देने का भी आरोप है. उनके जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी.