UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस को मुखबिर से जंगल में गौ तस्करी होने की खबर मिली, जिसके बाद जंगल मे दौड़ी पुलिस को देखकर गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में पुलिस का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने गौ तस्करों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गौ तस्कर घायल हो गया जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब हो गए. दोनों घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार


बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान चौकी क्षेत्र के खस्सोवाला गांव में तस्करों द्वारा काफी दिनों से अवैध रूप से गौ मांस की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को समय-समय पर इसकी शिकायत भी स्थानीय निवासियों द्वारा दी जा रही थी. 11 फरवरी को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दुष्यंत नाम का सिपाही गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस घटना में दानिश नाम का गौ तस्कर भी पुलिस की गोली से घायल हो गया है. इसके साथ ही गुलाम साबिर और इसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए.


इस घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर घटना पर छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में एक सिपाही और गौ तस्कर घायल हुआ है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करके घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं चोरी छिपे काट रहे गोवंश का कच्चा मीट भी बरामद हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले एटा में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 5 गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान गिरोह के सरगना के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया था.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार, FIR दर्ज, प्रयागराज के DG जेल करेंगे जांच, जानिए- क्या है मामला?