UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आज शनिवार (11 फरवरी) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी की योगी सरकार की जमकर तारीफ की. इस दौरान बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की गाड़ी, यूपी की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर इस स्पीड से दौड़ रही है कि जल्द ही यूपी की जनता को बेरोजगारी, गरीबी से मुक्त कराएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इंडस्ट्रियल ग्रोथ, एग्रीकल्चरल ग्रोथ का विचार करके काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट देश के इतिहास में यूपी में लाने का काम सीएम योगी ने किया है. 2 लाख करोड़ रुपये की इकॉनोमी कम से कम बनाने की क्षमता यूपी की है और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इसमें सफलता मिलेगी. 


इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका में एक सीईओ की तरह आप भारत सरकार के सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को देख सकते हैं. देश का पहला 12 लेन का एक्सप्रेसवे यूपी में दिल्ली से मेरठ के बीच में है. पहले दिल्ली से मेरठ की यात्रा में 4 घंटे लगते थे, आज 45 मिनट में आप ये दूरी तय कर सकते हैं. आज देश के अंदर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल उत्तर प्रदेश में हैं. हम इलेक्ट्रिकल व्हीकल के उत्पादन के लिए बहुत अच्छी पॉलिसी लेकर आये हैं. जिस प्रकार डिमांड के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी सस्ती हो गयी, उसी प्रकार से ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता है.


वहीं इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर इतिहास के पन्नों को हम पलटें, तो उत्तर प्रदेश की भूमिका, उसका महत्त्व आधुनिक भारत में ही नहीं अपितु ऐतिहासिक रूप से हजारों वर्षों से भारत के विकास, प्रगति में सदैव प्राथमिकता रखती थी, रखती है और रहेगी. इसके साथ ही यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में और ऊर्जावान केंद्रीय मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ, जिसका ट्रायल रन सितम्बर 2024 में प्रारम्भ हो जायेगा. बीजेपी नेता नंदी ने कहा कि भारत की तरक्की का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है.


UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव को लिए AAP ने फूंका बिगुल, कहा- 'सकारात्मक राजनीति के जनक हैं केजरीवाल'