Basti News: बस्ती (Basti) के पैकोलिया थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विषैला सांप आ गया. सांप के आते ही थाने के पुलिस वाले डर गए और अपना ही थाना छोड़कर इधर उधर भागने लगे. थाने के थानेदार दुर्गेश पांडे ने सोचा ये कौन सी बला मुसीबत आन पड़ी है, यह थाना हमारा है, जगह भी उनकी है और शरीर पर खाकी का रौब है, फिर भी एक अदने से जानवर से डर रहे. मगर साहब का डरना लाजमी था क्योंकि ये सांप कोई आम सांप नहीं था बल्कि धरती का सबसे जहरीला सांप है जिसे रसेल वायपर कहते है.
क्या है पूरा मामला?इस सांप के काटने से इंसान की कुछ सेकंड में ही मौत हो जाती है. इसलिए सांपों को पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया गया, जिनका नाम घनश्याम है, वैसे तो ये जनाब भी खाकी वाले ही है मगर उन्हें सांप पकड़ने में महारत हासिल है. कुछ देर बाद ही थाने के अंदर सांप का रेस्क्यू शुरू हुआ, सांप को पकड़ लिया गया और फिर सांप को एक झोले में भरकर एक्सपर्ट ने दूर जंगल में छोड़ा. जहरीले सांप के थाने से जाने के बाद पुलिस वालो ने राहत की सांस ली.
लोगों से की गई ये अपील थानेदार दुर्गेश पांडे ने बताया कि एक जहरीला सांप उनके थाने में घुस आया, जिसे पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया गया है. ये सांप कोई आम सांप नहीं था बल्कि धरती का सबसे जहरीला सांप है जिसे रसेल वायपर कहते है. लोगों से अपील की गई है कि सांपों को मारने के बजाए उन्हें पकड़वा कर जंगलों में छोड़ा जाए ताकि उनकी प्रजाति विलुप्त होने से बची रहे.
यह भी पढ़ें:-
अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त
UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा