Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Dead Body) का शव मिल गया है. उसका शव चिल्ला पॉवर हाउस की नहर में मिला. अंकिता पर रिजॉर्ट के मालिक ने गलत करने का दबाव बनाया था लेकिन अंकिता ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. आसपास के लोगों का कहना है कि इस रिजॉर्ट में गलत तरह के काम होते थे, जिसके बाद अब जाकर प्रदेश सरकार की नींद खुली है. अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में बने अवैध रिजॉर्ट्स पर कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. 


अवैध रिजॉर्ट पर कार्रवाई के निर्देश 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अंकिता भंडारी हत्याकांड पर दुख जताते हुए कहा कि "ये बहुत दुखद घटना है, अंकिता बेटी का शव मिल गया है, सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हो इसलिए हमने SIT का गठन किया है. उत्तराखंड में जितने भी अवैध रिजॉर्ट बने हुए है, उन सब पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने अवैध रिजॉर्ट बने हैं उस पर सभी ज़िलाधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. अंकिता हत्याकांड में जिन लोगों का रिजॉर्ट है उसपर भी कार्रवाई हुई है. वहां फॉरेंसिक और कई जांच होनी है इसलिए अभी सील करने की कार्रवाई की गई है, आगे भी ये कार्रवाई और चलती रहेगी. 


चीला नहर से बरामद हुआ अंकिता का शव


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर सख्त रुख अपनाया है. इस मामले की जांच के लिए DIG पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है जो पूरे मामले की तह तक जाएगी और आरोपियों को सज़ा दिलाएगी. आपको बता दें कि अंकिता के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने ऑपरेशन चलाया था जिसके बाद आज सुबह अंकिता का शव चीला नहर में मिला था. पिता और भाई ने शव की शिनाख्त भी कर ली है. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा