UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक प्रचारक ने अयोध्या (Ayodhya) के पास भरतकुंड (Bharatkund) में उनका मंदिर बनवाया है, जिसमें योगी के आदमकद मूर्ति भी लगाई गई है. यहां उनकी सुबह-शाम पूजा और आरती भी की जाती है. इस मंदिर को लेकर अब ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंदिर बनाने वाले पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अयोध्या में मुख्यमंत्री का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनानेवाले के चाचा ने ही यह शिकायत मुख्यमंत्री से की है कि वो जमीन पर अवैध कब्जा करने की बदनीयत से बनाया गया है. अब मुख्यमंत्री बताएं कि ऐसे भू-माफिया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा." अखिलेश यादव के इस ट्वीट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी का अयोध्या में मंदिर अवैध कब्जे पर बना हुआ है.



UP School Holiday: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश जारी, नोएडा से लेकर कासगंज तक स्कूलों में हुई छुट्टी, यहां जानें अपने जिले का हाल


ट्वीट कर साधा था निशाना
हालांकि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी का मंदिर बनाए जाने पर निशाना साधा था. उन्होंने तब ट्वीट कर लिखा था, "ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन?" अखिलेश यादव ने सीएम योगी के मंदिर की तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें सीएम योगी को भगवा रंग से सजाया गया मंदिर दिखाई दे रहा है. इस मंदिर के अंदर योगी आदित्यनाथ की मूर्ति लगी हुई है और उन्हें भगवान राम की तरह दिखाया गया है. उनके हाथ में धनुष और कंधे पर बाण दिखाई दे रहे हैं.



इस मंदिर का निर्माण योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्य ने कराया है. उनका संकल्प था कि जो अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा वो उसका मंदिर बनाएंगे. इस बारे में प्रभाकर मौर्य का कहना है कि उन्होंने बहुत पहले ही संकल्प लिया था कि जो अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर का निर्माण कराएगा, हम उसका भी मंदिर बनाएंगे. उन्होंने योगी की एक आरती भी तैयार की है.


ये भी पढ़ें-


अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, चीला पावर हाउस के पास SDRF को मिला शव, शिनाख्त के लिए परिवार को बुलाया