Ankita Murder Case: उत्तराखंड में रिसेप्सनिस्ट हत्याकांड में बड़ी खबर आई है. राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF को चीला नहर में पीड़िता का शव मिला . आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर चीला नहर में ही उसका शव फेंक दिया था. एबीपी न्यूज के संवाददाता ने बताया कि SDRF को चिला नहर के पास शव मिला है. SDRF ने परिजनों को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया था. पीड़िता के भाई और पिता ने शव की शिनाख्त की.


पीड़िता के लापता होने की सूचना पुलिस के पास 18 सितंबर को दर्ज कराई गई. इसके बाद जांच पड़ताल के दौरान गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अंकिता की हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. 


एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता जी और भाई ने पुष्टि की है की ये अंकिता का शव है.  उनके पिता और भाई मेरे साथ है. उन्होंने पुष्टि की है की ये शव अंकिता की है.   इसके अलावा एक इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि यहां पर हमने सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था , अब सर्च ऑपरेशन  हो गया है . बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए  AIIMS ले गए हैं. 


Ankita Bhandari Murder Case: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बोलीं- 'अपराधियों को मिले कड़ी सजा', सरकार से की त्वरित कार्रवाई की मांग


सीएम धामी ने किया ट्वीट
पीड़िता का शव मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस घटना को दुःखद बताया. सीएम ने कहा- आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है.  दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं.



एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा- आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा करवाई भी कल देर रात की गई है.  हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


दीगर है कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के एक रिजार्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीया अंकिता भंडारी की कथित रूप से हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था. मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र बताया जा रहा है जो पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.


Watch: सीएम धामी के निर्देश पर एक्शन, तोड़ा गया अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी का रिजार्ट