Basti Crime: बस्ती में आपराधिक तत्वों के हौंसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. बदमाशों के गुट ने सरेराह एक की युवक की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी वीडियो में लोग तमाशबीन बने खड़े हैं लेकिन किसी ने युवक को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. घायल युवक को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड स्थित ब्रह्मण महासभा के पास का है. जहां के एक व्यक्ति को तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने सरेराह लोहे की रॉड से बुरी तरह मारापीट करते रहें लेकिन किसी से उसे बचाने की हिम्मत नहीं की. घटना को अंजाम देने के बाद जब मनबढ़ घटना स्थल घायल युवक को धमकाने के बाद फरार हो गए. लोगो ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं व्यक्ति की पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
पीड़ित युवक दिनेश प्रसाद मिश्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा का रहने वाला है, आठ मई को सीजीएम न्यायालय बस्ती में एक मुकदमें की पैरवी में जा रहा था, जैसे ही वह ब्राह्मण महासभा के समीप पहुंचा, तीन बाइक पर सवार होकर आए छह युवकों ने उसे रोक लिया और घेरकर सभी ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित ने पुलिस को आगे बताया कि, आरोपियों में एक युवक ने उसे लोहे की रॉड से बुरी तरह मारा पीटा, जिसके चलते उसका हाथ व पैर टूट गया है. फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार दूबे ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा, गोरखपुर-बांसगांव में 10 उम्मीदवारों ने 15 सेट पर्चा खरीदा