UP News: यूपी में सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर एक बार फिर पार्टी नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सुभासपा के पूर्व नेता रामजीत राजभर ने पार्टी प्रमुख पर ये आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि माफिया मुख्तार अंसारी के पैसे से बलिया में पार्टी का केंद्रीय कार्यालय बना है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का निर्माण जमीन का अतिक्रमण करके किया गया है.


रामजीत राजभर ने कहा है, "वे 2017 में एमएलए बने थे. उससे पहले केंद्रीय कार्यालय बना है. राजभर समाज पूछ रहा है कि वो केंद्रीय कार्यालय किसके पैसे से बना है. ओम प्रकाश राजभर के पास जवाब नहीं है. वो एक राजभर की जमीन है, जो एक नहर पर मकान बना है. मैं मुख्यमंत्री योगी से मांग कर रहा हूं कि उसकी जांच कराकर ध्वस्त किया जाएगा."



Watch: मौत के मुंह से बाहर आया रिक्शा चालक! रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ही आ गई ट्रेन, फिर...


ये भी लगा आरोप
पूर्व सुभासपा नेता ने कहा, "उस दफ्तर को बनाने में जो पैसा लगा है वो मुख्तार अंसारी का है." खास बात ये है कि मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर ही विधायक बने हैं. हालांकि वे वर्तमान में फरार चल रहे हैं. लेकिन अब पहली बार रामजीत राजभर ने मुख्तार अंसारी से सुभासपा प्रमुख के मिले होने का आरोप लगाया है. खास बात ये है रामजीत राजभर ने अभी दो दिनों पहले ही पार्टी छोड़ी है.


वहीं नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा, "इन्हें हमने नेता बनाया है. वे किसी के बहकावे में आकर ये सब बाते बोल रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा." वहीं रामजीत राजभर ने ये भी कहा कि ओपी राजभर ने पैसा लेकर अब्बास अंसारी को टिकट दिया है. बता दें कि बीते दिनों सुभासपा के लिए ओम प्रकाश राजभर सावधान यात्रा कर रहे थे. उसके बाद से कई नेताओं ने पार्टी छोड़ने के साथ ही उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Hardoi News: लखनऊ हवाई अड्डे पर बड़ी लापरवाही, युवक के परिजनों को दिया बुजुर्ग का शव, घर पहुंचे लोग तो हुआ खुलासा