UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिए जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. अब इस मामले में एक और बड़े सपा नेता की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने भी डिप्टी सीएम को फिर से ये ऑफर दिया है. 


दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायकों को तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था. अब एक बार फिर से सपा नेता आईपी सिंह ने डिप्टी सीएम को ऑफर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "केशव प्रसाद मौर्य पहले CM बन रहे थे, फिर गृह मंत्री बन रहे थे, फिर प्रदेश अध्यक्ष बन रहे थे, हुआ ये कि PWD मंत्रालय छीने जाने के बाद अब उनके विभागों के बजट में भी कटौती हो गयी है." आईपी सिंह ने आगे लिखा, "केशव प्रसाद मौर्य, अभी भी वक्त है तानाशाहों का साथ छोड़ एक नयी शुरुआत करिए, सपा आपको स्टूल की जगह सोफा देगी."



यूपी में मदरसों का सर्वे सही या गलत? क्या BJP को मिलेगा राजनीतिक फायदा! ABP C-voter सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात


क्या था ऑफर?
दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने डिप्टी को एक ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं. वे आज भी 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें समर्थन करेंगे. उन्हें बिहार से उदाहरण लेना चाहिए. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं हो सकता है. वो एक बार बता रहे थे कि उनके पास सौ से ज्यादा विधायक हैं. वो आज भी आएंगे तो हम उन्हें समर्थन कर देंगे. 


इसके बाद डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा था, "अखिलेश यादव चुनाव में लगातार पराजय से बौखलाए हैं, हताश-निराश हैं, बिन पानी के तड़पती हुई मछली जैसी उनकी स्थिति हो गई हैं. उनकी पार्टी के विधायक उनके साथ नही हैं वो मुझे क्या ऑफर देगें मेरी पार्टी के विधायक मेरे साथ हैं."


ये भी पढ़ें-


Levana Hotel Fire Case: लेवाना होटल अग्निकांड में बड़ा एक्शन, 19 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई, देखें लिस्ट