Bagpat Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बागपत (Bagpat) जिले के रमाला थाना क्षेत्र के बुढ़पुर गांव में मंगलवार को एक महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया. महिला की शिनाख्‍त नहीं हो सकी है. पुलिस ने अंदेशा जताया कि महिला की हत्या कर उसे जलाकर फेंक दिया गया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके.


रमाला के प्रभारी निरीक्षक एन एस सिरोही ने बताया कि मंगलवार सुबह बुढ़पुर गांव निवासी सुशील के नलकूप पर करीब 35 वर्षीय महिला का अधजला शव मिला है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


शव की पहचान छिपाने के लिए जलाया गया- पुलिस


सिरोही ने बताया कि शव अधजला होने के कारण कपड़ों की भी पहचान नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के शव के पास टूटी चूड़ी पड़ी थी, जिससे इस बात की आशंका है कि घटना के दौरान महिला ने संघर्ष भी किया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.


UP News: 33 साल बाद पुलिस के हाथ आया रेप का फरार दोषी, दिल्ली में शादी कर बसा लिया था घर


नहीं हो पा रही महिला की शिनाख्त


जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया है. इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि महिला की हत्या कर शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाया गया है, शव के पास चूड़ी टूटी पड़ी हुई थी. शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. अब पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करेगी. पुलिस महिला की शिनाख्‍त करने के भी पूरे प्रयास कर रही है.


UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- 'धांधली की सारी हदें पार हो गईं'