UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित यूपी-उत्तराखंड (Uttarakhand) बॉर्डर पर एक हाईटेक पुलिस चेकपोस्ट (Hightech Police Checkpost) का उद्घाटन किया है. ये उद्घाटन मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने मंगलवार को किया. ये हाईटेक पुलिस चेकपोस्ट को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट ट्रेस रिकग्निशन  CCTV कैमरों से लैस किया गया है. जिसमें 24 घंटे पुलिस यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित नेशनल हाईवे-58 से आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की निगरानी व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करेगी.

कैसा है हाईटेक चेकपोस्टइस हाईटेक चेकपोस्ट पर लगे कैमरों के सामने से अगर कोई चोरी का वाहन गुजरता है, तो यहां ऑटोमेटिक तेज अलार्म बजायेगा. जिसके चलते कुछ ही दूरी पर लगे बैरियर पर पुलिस उस वाहन को दबोच लेगी. दरअसल, पुरकाजी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर के भुराहेड़ी चेकपोस्ट पर मंगलवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने एक हाईटेक चेकपोस्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया है.

क्या होगा खासइस यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की निगरानी तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ये चेकपोस्ट बना है. इस चेकपोस्ट में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जो उत्तराखंड से आने वाले प्रत्येक वाहन और यूपी से उत्तराखंड जाने वाले सभी वाहनों का डाटा ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर लेगा. इतना ही नहीं इस हाईटेक चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे हाई डेफिनेशन हैं. जिसमें जूम इन की सुविधा हाई लेवल की है.

क्या बोले एसएसपीएसएसपी अभिषेक यादव की मानें तो इस हाईटेक चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिसकर्मी वाहनों की निगरानी स्मार्ट सीसीटीवी कैमरों से करेंगे. ये स्टेट बॉर्डर है इसलिए यहां पर जरूरी है कि पुलिस चेकिंग टीम मौजूद रहे. ताकि राज्य में एंटर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग हो सके और एक डेटा मेंटेन हो सके.

ये भी पढ़ें-

Allahabad High Court का बड़ा फैसला, OBC की 18 जातियों को SC कैटेगरी में शामिल करने पर स्टे बरकार

UP News: कुर्की का नोटिस लगते ही 'डरे' सपा विधायक नाहिद हसन, रात को परिवार ने जमा कराया मंडी समिति का बकाया पैसा