UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras District) के बलात्कार के एक दोषी को पैरोल मिलने पर फरार होने के 33 साल बाद दिल्ली (delhi News) से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोषी दिल्ली में नकली पहचान पर रह रहा था.

पुलिस ने कहा कि हाथरस रघुनंदन सिंह (56) के पैतृक गांव रिश्तेदार यह जानकर हैरान रह गए कि वह "जीवित" था क्योंकि वे और साथी ग्रामीणों यही मान रहे थे कि वह मर चुका है. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 1987 में दोषी ठहराया गया सिंह तीन दशक से अधिक समय से अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहा था और शहर में कपड़े की एक दुकान में काम कर रहा था.

UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- 'धांधली की सारी हदें पार हो गईं'

33 साल से था फरारपुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा, "उसे बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया गया था लेकिन सजा काटते हुए पैरोल दी गई थी. वह पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद गायब हो गया और पिछले 33 साल से फरार था. उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ 1986 में जिले के हाथरस जंक्शन पुलिस थाने में बलात्कार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अगले साल, एक स्थानीय अदालत ने उसे अपराध का दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई."

संपत्ति बेच फरार हो गया आरोपीपुलिस अधीक्षक ने कहा कि 1989 में उस व्यक्ति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील की जिसके बाद उसे पैरोल पर रिहा कर दिया गया. लेकिन बाहर निकलने के बाद उसने गांव में अपनी सारी चल-अचल संपत्ति बेच दी और फरार हो गया. वह फिर एक नई जाली पहचान के तहत दिल्ली चला गया और शादी कर घर बसा लिया. वह तीन दशक से अधिक समय से दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रह रहा था और उच्च न्यायालय ने भी उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे. मैंने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी और सिकंदरा राव इलाके के क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया था. विशेष अभियान समूह को भी शामिल किया गया और बुराड़ी के संत नगर से पकड़े गए आरोपी का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी की मदद ली गई.

की जा रही है कार्रवाईअधिकारियों के अनुसार, सिंह के पैतृक गांव के निवासियों और रिश्तेदारों का मानना था कि उसकी मृत्यु हो गई थी क्योंकि 1989 में उसके गायब होने के बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अदालत के आदेशों के अनुपालन में स्थानीय पुलिस द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई के दौरान, अधिकारियों को ग्राम प्रधानों द्वारा सूचित किया गया कि सिंह की मृत्यु हो गई है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की खबर ने ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों को चौंका दिया है. पुलिस ने बताया कि हाथरस जंक्शन थाना के अधिकारी मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Muzaffarnagar News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन, जानें- क्या होगा खास?