Azam Khan Bail: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने जल निगम भर्ती घोटाले (Jal Nigam recruitments) में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) को जमानत दी है. मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ में जज जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने जमानत दी. इस घोटाले में अन्य आरोपियों को पहले ही  जमानत मिल चुकी है. हालांकि एक अन्य मामले के चलते फिलहाल आजम खान जेल में ही रहेंगे.आजम खान बीते 2 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. 


इससे पहले  आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने  जमीन पर कब्जा करने के मामले में जमानत दी थी. वह फरवरी 2020 से जेल में है और उन पर भैंस और बकरी की चोरी से लेकर जमीन हथियाने और बिजली चोरी जैसे लगभग 100 आपराधिक मामले चल रहे हैं.


रामपुर से चुनाव जीते आजम खान
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी में मंत्री रह चुके आजम खान (Azam Khan) इस बार रामपुर विधानसभा सीट से गुरुवार को ही चुनाव जीते हैं. आजम खान इस विधानसभा सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट से वो पहली बार साल 1980 में एमएलए चुने गए थे.


साल 2017 के चुनाव में आजम को 102100 यानी करीब 47.74 फीसदी मत मिले थे. वहीं बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना को 55258 यानी 25.84 फीसदी वोट मिले. इस सीट पर 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. रामपुर की सदर सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्‍गज नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के आकाश सक्‍सेना और कांग्रेस के नवाब काजिम खान से है.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result: शिवपाल यादव ने हासिल की बंपर जीत, आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम भी जीते


UP Election Result 2022: एनडीए की जीत के बाद यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी अपना दल, जानें- अनुप्रिया पटेल ने क्या कहा?