UP Assembly Election Result 2022: यूपी चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी से मिलने के बाद एबीपी गंगा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक सांझा प्रयास और सांझी सफलता है. बीजेपी के साथ ये चौथा चुनाव था, जो उम्मीद थी वो हुआ. ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं, जनता को धन्यवाद. अपना दल के यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है.


अनुप्रिया पटेल ने कहा- 3 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, पहले दिन से श्योर थी. तीनों विजय होंगी और वही हुआ. शौचालय निर्माण, सेल्फ हेल्प ग्रुप, गैस सिलिंडर, आवास का स्वामित्व महिलाओं को असरदार रहा. महिला वोटर अपना हक अधिकार समझती, सरकार की कार्यशाली को नोटिस करती है कि उसके जीवन मे कोई बदलाव लाने को सरकार चिंतित है या नहीं. महिलाओं ने अपने जीवन में बदलाव महसूस किया तो NDA को फिर मौका दिया. कांग्रेस तो अपनी ज़मीन तलाश रही.


अनुप्रिया पटेल ने कही ये बड़ी बात


अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा- बसपा की स्थिति प्रदर्शन काफी खराब रहा. पार्टी को नए सिरे से सोचना चाहिए सीएम योगी के नेतृत्व में NDA ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है. सीएम योगी को एक नई पारी, सेकंड टर्म के लिए बधाई शुभकामनाएं देने गए थे. आज बस मिठाईयां खिलाने का दौर, आज बस लड्डू का एक्सचेंज हुआ है. साथ ही कहा- अगले 2 साल में NDA गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जाने से पहले वोटर की उम्मीदों की आपूर्ति और भी जोरदार तरीके से करनी है, बहुत काम करना है गरीब कल्याण की योजनाएं, विकास का मॉडल, पिछड़े वंचित समाज से जुड़े मसलों पर तत्परता तीन प्रमुख चीजें जिनसे जीत मिली. मंत्रिमंडल में अपना दल को जगह मिलने पर कहा अभी जश्न का माहौल, ये खत्म होगा तो बाकी बातें भी कर लेंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब


UP Election Results 2022: 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है', सिराथू से हार के बाद वायरल हो रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट