Ayodhya Deepotsav 2023: रामनगरी अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें राम की पैड़ी पर 21 लाख दीये जलाकर एक नया कीर्तीमान स्थापित किया जाएगा. राम की पैड़ी के अलावा अन्य जगहों पर 7 लाख दीये जलाए जाएंगे, जिसके बाद एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से ही अयोध्या में साल 2017 से हर साल छोटी दिवाली पर दीपोत्सव मनाया जाता है. इस साल भी इसे भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की गई है. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और कैबिनेट के अन्य सदस्य शामिल होंगे. इनके अलावा 50 से अधिक देशों के राजनयिक इस एतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
किस वर्ष में कितने दीये जलाए गएयूपी सूचना विभाग के मुताबिक अयोध्या साल 2017 से अब तक एक साथ लाखों मिट्टी के दीये जलाकर इतिहास रचा गया है. साल 2017 में सरयू के घाट पर 1.71 लाख दीये जलाए गए थे. साल 2018 में 3.01 लाख दीये, साल 2019 में 4.04 लाख दीये, साल 2020 में 5.51 लाख दीये, साल 2021 में 9.41 लाख दीये और 2022 में 15.76 लाख दीये जलाए गए. इस बार साल 2023 में 21 लाख दीये जलाने की योजना है.
पिछले छह सालों में इतना बढ़ा पर्यटनअयोध्या में यूपी सरकार की कोशिशों और राम मंदिर निर्माण के बीच पर्यटन में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. सूचना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अयोध्या में साल 2017 में 1.79 करोड़ पर्यटक आए जिनकी संख्या साल 2018 में बढ़कर 1.96 करोड़ हो गई. साल 2019 में 2.05 करोड़ पर्यटक, साल 2020 में कोविड की वजह से इसमें कमी आई और 62 लाख पर्यटक पहुंचे, साल 2021 में 1.57 करोड़, 2022 में 2.39 करोड़ पर्यटक पहुंचे और साल 2023 में सितंबर तक 1.77 करोड़ पर्यटक अयोध्या आ चुके हैं.
दीपोत्सव से पहले होंगे ये कार्यक्रमअयोध्या में आज दीपोत्सव से पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सुबह सबसे पहले श्री राम-सीता और लक्ष्मण जी के स्वरूपो का प्रतीक पुष्पक विमान द्वार अवतरण और भरत मिलाप होगा. इसके बाद भगवान राम के जीवन दर्शन पर शोभायात्रा एवं झांकी निकालेगी. फिर श्री राम जानकी का वन्दन, अभिनन्दन एवं श्री राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा. दीपोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा और शाम को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरयू जी की आरती होगी और रामायण पर आधारित 3डी होलोग्राफिक शो, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो, म्यूजिकल शो किया जाएगा. इसके बाद सरयू तट पर आतिशबाजी होगी.
दीपोत्सव 2023 के खास आकर्षण
- दीपोत्सव 2023 भारतीय संस्कृति पर केंद्रित होगा.- सातवां दीपोत्सव भारत के विभिन्न राज्यों की भाषाओं, शैली, बोलियों और संस्कृति का मिश्रण प्रदर्शित करेगा.- दर्शक अवधी, भोजपुरी, ब्रज और बुन्देलखण्ड क्षेत्र की परंपराओं को देख सकेंगे.- कार्यक्रम में यूपी के अलावा केरल, गुजरात, सिक्किम के कलाकार प्रस्तुति देंगे.- कलाकार कुंजिरामन केरल का कथकली नृत्य प्रस्तुत करेंगे.- शरद चंद्र सिंह सिक्किम का सिंधी चाम नृत्य प्रस्तुत करेंगे.- मनदीप जम्मू-कश्मीर का रउफ डांस प्रस्तुत करेंगे.- लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है.- गेंडी नृत्य (छत्तीसगढ़), गरबा (गुजरात), दल्खी नृत्य (ओडिशा), डोल्लू कुनिथा (कर्नाटक), कालबेलिया नृत्य (राजस्थान) का प्रदर्शन किया जाएगा.- देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार भरत कुंड, गुप्तार घाट, बोरला धर्मशाला, रामघाट, राम कथा पार्क में प्रस्तुति देंगे.- कार्यक्रम में लोक गीत, संगीत वाद्ययंत्र, लोक संस्कृति आदि शामिल होंगे.- लोक नृत्य धोबिया और फरुवाही के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे.- कार्यक्रम के दौरान कलाकार कुमार विष्णु भी प्रस्तुति देंगे· आयोजन में अयोध्या के 12 रामलीला कलाकार भी प्रस्तुति देंगे.- सोनभद्र का आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा- आजमगढ़ के मुन्ना लाल और उनकी टीम धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेगी.- राजेश शर्मा और मयूर डांस टीम भी प्रस्तुति देगी- झाँसी का राई नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.- राम-हनुमान सेना की झांकी निकाली जाएगी.- 21 राज्यों और 4 देशों के 2500 से अधिक कलाकार पूरे कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.