Ayodhya Deepotsav Schedule 2023: राम की नगरी अयोध्या में आज यानी 11 नवंबर को दीपोत्सव पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. पूरी अयोध्या में लगभग 25 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड बनेगा. इस दौरान सिर्फ राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलेंगे. दीपोत्सव पर आज एक बार फिर राम नगरी अयोध्या नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.


दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर होगा जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के कुछ मंत्री शिरकत करेंगे. सूरज ढलने के बाद राम की पैड़ी परिसर में 21 लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे. जबकि अयोध्या के बाकी मठ मंदिर और अन्य स्थानों को मिलाकर 25 लाख के करीब दीये जलाए जाएंगे. 


घर बैठे जलवाएं अपने नाम का दीया


काशी की तर्ज पर सरयू जी की आरती का आयोजन कार्यक्रम होगा. अयोध्या में वर्ष 2017 से दीपोत्सव शुरु हुआ है. इस दीपोत्सव में आप भी घर बैठे अपने नाम के दीये जलवा सकते हैं. इसके लिए आपको 'होली अयोध्या' नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी जोकि एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप पर आप 101 रुपये खर्च कर एक दीया जलवा सकते हैं. वहीं, 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 के लिए 501 रुपये और 51 दीयों के लिए 1,100 रुपये ऑनलाइन खर्च करने होंगे. 


अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का शेड्यूल-



  • श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाते हुए भव्य शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से सुबह 10 बजे शुरू होगी. शोभा यात्रा में पर्यटन विभाग की रामायण के 7 काण्डों पर आधारित 7 झांकियां और सूचना विभाग की 11 झांकियां रहेंगी. ये शोत्रा यात्रा दोपहर 2 बजे रामकथा पार्क पहुंचेगी.

  • दोपहर 3 से 3.10 बजे तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और कैबिनेट के सदस्य रामकथा पार्क पहुंचेंगे और शोभायात्रा की झांकियों को देखेंगे.

  • दोपहर 3.10 से 3.20 बजे भगवान श्रीराम-सीता व लक्ष्मण के स्वरूप हेलीकॉप्टर से राम कथा पार्क स्थित हैलीपैड पर प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से पहुंचेंगे और भरत मिलाप होगा.

  • दोपहर 3.35 से 3.42 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी श्री राम जानकी का पूजन/आरती व श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे.

  • शाम 3.42 से 3.44 बजे राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में रामकथा पार्क में दीपोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन.

  • दोपहर 3.44 से 3.47 बजे यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री का संबोधन होगा.

  • दोपहर 3.47 से 3.55 बजे दोनों डिप्टी सीएम का संबोधन होगा.

  • शाम 3.55 बजे सीएम योगी का संबोधन होगा.

  • शाम 4.15 बजे राज्यपाल का संबोधन होगा.

  • शाम 4.30 बजे सीएम योगी दीपोत्सव में पधारे विभिन्न देशों क राजनयिकों के साथ मुलाकात करेंगे.

  • शाम 5.20 से 5.40 बजे राम की पैड़ी के नया घाट पर सरयू जी की आरती.

  • शाम 5.45 से 6.30 बजे राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. अयोध्या नगर क्षेत्र में अतिरिक्त 7 लाख दीपों का प्रज्जवलन होगा.

  • रामायण पर आधारित भव्य 3डी होलोग्रैफिक शो, प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर शो का लोकार्पण होगा. फिर भव्य म्यूजिकल आतिशबाजी शो होगा.

  • रात 9 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय /भारतीय रामलीलाओं का मंचन.  


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में आज दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड, 101 रुपये देकर रामनगरी में जलवाएं अपने नाम का दीया