Varanasi Diwali 2023: प्रकाश पर्व दीपावली में अनेक श्रृंगार सामग्री व फूल मालाओं की मांग अधिक बढ़ जाती है. खासतौर पर पीले गेंदे के फूल को लेने के लिए लोग बाजारों में पहुंचते हैं. इस बार बनारस सहित आसपास के जिलों में रिकॉर्ड स्तर पर पीले गेंदे के फूल का उत्पादन भी हुआ है. फूल विक्रेताओं ने बताया है कि इस बार प्रकाश पर्व पर गेंदे के फूल को खरीदने के लिए लोग अधिक संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं. ग्राहकों की मांग के मुताबिक इस बार पिछले वर्षों की तुलना में करोड़ों का अधिक व्यापार होगा.


दिवाली में होती है गेंदे के फूल की डिमांड 
वाराणसी के काशी विद्यापीठ फूल मंडी में मौजूद फूल विक्रेता विजय कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि वाराणसी में इस बार हरहुआ, चिरईगांव, सेवापुर सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर पर गेंदे के फूल का उत्पादन हुआ है और खास तौर पर दीपावली पर्व पर इसकी मांग अधिक होती है. 5 दिनों तक मनाए जाने वाले दीपावली पर्व के दौरान धनतेरस से ही इसकी मांग शुरू हो जाती है.


पूजा पाठ के साथ-साथ मंदिर, धार्मिक स्थल, दुकान, घर पर साज सजावट, पूजा-पाठ के लिए भी लोग इसे खरीदते हैं. गुलाब सफेद माला की मांग भी रहती है लेकिन गेंदे के फूल की तुलना में इसकी मांग कम है. पीले गेंदे के फूल का दाम 15 रुपये से शुरू होकर  20 और 40 रुपये प्रति माला है. 


40 से 50 करोड़ रुपये का व्यापार का अनुमान
मंडी में फूल विक्रेता ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार गेंदे के फूल की मांग काफी अधिक है. लोग खास तौर पर पीले गेंदे के फूल छोटे और बड़े दोनों को खरीद रहे हैं. अनुमान के मुताबिक दीपावली पर्व के पांचों दिन गेंदे के फूल का व्यापार वाराणसी सहित आसपास के जनपद में 40 से 50 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2023: रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव, जलेंगे 25 लाख दीये, होगा सीधा प्रसारण, जानें- कार्यक्रम का शेड्यूल