Pilibhit Road Accident News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में दिवाली के त्योहार से पहले कई परिवारों की खुशियां छिन गईं. यहां दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. माधोटांडा थाना इलाके के कलीनगर-पूरनपुर मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों जान गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल हैं. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी. 


घायलों अस्पताल में कराया गया भर्ती 
जिले में माधोटांडा थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) अचल कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


रामलीला देखने आए थे युवक 
एसएचओ ने बताया कि कलीनगर में चार दिन से रामलीला मेला लगा है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को माधोटांडा क्षेत्र के गांव लोहरपुरी निवासी पवन (16) अपने चचेरे भाई भगवान स्वरूप (25) व एक अन्य के साथ रामलीला मेला देखने आए थे. कुमार ने बताया कि रात करीब दस बजे मेला देखकर तीनों युवक पूरनपुर-कलीनगर मार्ग से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे. तभी कलीनगर स्थित शादीघर के पास स्थानीय निवासी प्रदीप की मोटरसाइकिल से उनकी आमने-सामने से टक्कर हो गई. 


दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
इस हादसे में पवन (16), भगवान स्वरूप (25) और प्रदीप (25) की मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में घायल दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीन युवकों की मौत के मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच जुट गई है. 


ये भी पढे़ं:


Hardoi Road Accident: हरदोई में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, जान गंवाने वालों में दो महिलाएं शामिल